शहर के वाल्मीकि मोहल्ले में एक मां और बेटा आग से बुरी तरह झुलस गए हैं। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कमरे के भीतर आग लगी, लेकिन पुलिस की तफ्तीश के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि आग की असल वजह क्या रही और मां और बेटा किस तरह आग की चपेट में आ गए। बहरहाल, गंभीर हालत में 35 साल की शिवानी और बेटे वासु को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया।
जहां से महिला को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं बेटे की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला का पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया है। मामला शनिवार दोपहर का है। करीब एक बजे दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस जब मामले की तफ्तीश करने घर पहुंची तो घर पर ताले लटके मिले। लिहाजा, महिला के होश में आने के बाद ही बयान कलमबद्घ किए जा सकेंगे।