जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने नाहन कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन के स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बद्दी में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में सरेआम भाग लिया जो कि हिमाचल प्रदेश की जनता का शर्मसार करने वाला कार्य है ।
विधानसभा अध्यक्ष एक गरिमापूर्ण संवैधानिक पद है और भाजपा की बैठकों में बिंदल का भाग लेना दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है जिला जिला कांग्रेस कमेटी कड़ा विरोध करती है तथा साक्ष्यों के साथ राष्ट्रपति व मुख्य चुनाव आयुक्त को भी लिखित तौर पर बिंदल के खिलाफ कानूनन कार्रवाई करने के लिए शिकायत भेजेगी।
अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इससे पहले भी संवैधानिक पद का दुरुपयोग सरकारी कार्यक्रमों का बहाना बनाकर सरकारी खर्चे से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें करते है तथा नाहन में सर्किट हॉउस को उन्होंने बीजेपी का कार्यालय का अड्डा बना कर रखा है। अधिकारी भी लाचार बनकर मूकदर्शक बनी रहते है और बिंदल के आदेशों का जबरन मजबूरी में पालन कर रहे है ।
सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष आये दिन आधी अधुरी स्कीमों के उद्घाटन कर रहे है । यँहा तक कि जो स्कीमें कांग्रेस सरकार के समय मे बनी हुई है उसके भी दुबारा से उद्घाटन किये जा रहे है और सरकारी पैसो का उद्घाटन व शिलान्यास में दुरुपयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नाहन पेयजल योजना का उद्घाटन रखा गया जबकि पानी की पाईपें पूरी तरह से बिछी नही है और काम अधूरा पड़ा है । सिर्फ आगामी लोकसभा चुनावों के चक्कर मे बिंदल नाहन कि जनता को गुमराह कर रहे है । उन्होंने कहा बिंदल ने संविधान की धज्जियां उड़ाई है और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी मांग करेगी तथा लोकसभा चुनावों में जनता बिंदल की नोटंकी को जवाब देगी।
इस दौरान प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर जी, पार्षद योगेश गुप्ता, पार्षद राकेश गर्ग, कपिल गर्ग, लीगल सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल शर्मा, पूर्व प्रधान सत्यराम, श्याम लाल सोढा, फकीर मोहम्मद, इत्यादि मौजूद रहे।