नाहन -कॉ-आपोरेटिव बैंक की नाहन स्थित मुख्य शाखा में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम रूटीन सर्वे के लिए पहुंची। हालांकि आयकर विभाग की टीम के अचानक पहुंचने से स्टाफ में हड़कंप जरूर मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने बैंक से संबंधित रिकार्ड को खंगाला।
जानकारी के अनुसार विभाग की टीम नाहन के चौगान मैदान के साथ स्थित बैंक की मुख्य शाखा में पहुंची, जोकि दोपहर बाद भी रिकार्ड खंगालने में जुटी थी। संबंधित बैंक के अधिकारियों की मानें तो आयकर विभाग की इस कार्रवाई को रूटीन सर्वे का हिस्सा बताया जा रहा है। अब बैंक में टीम का किसी गड़बड़ी को लेकर यहां आना हुआ है या नहीं, फिलहाल अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर बैंक प्रबंधन की मानें तो बैंक का पूरा रिकार्ड सही है, जोकि आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।