नाहन : बस में सवारियों को बिठाने से मना करने पर पर आईटीआई व स्कूल के छात्रों का हंगामा

प्रदेश सरकार द्वारा बसों में ओवरलोडिंग बंद करने के निर्देश पर अमलीय कार्रवाई का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पर्याप्त साधन न होने के कारण यह निर्णय निगम कर्मियों और लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। निगम के कर्मी सीटिंग केपेसिटी से अधिक सवारियां नहीं बिठा रहे हैं। ऐसे में लोग, स्कूली छात्र व नौकरी पेशा लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई खास कदम नहीं उठाएं हैं। मात्र निजी बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक कर उन्हें ओवर लोडिंग रोकने की हिदायत दी गई। जबकि धरातल पर स्थित कुछ ओर है। वीरवार सायं नाहन बस स्टेंड पर भी ऐसा ही वाक्या सामने आया। यहां पर आईटीआई व स्कूल के छात्रों ने उन्हें बस से उतार दिए जाने पर करीब एक घंटा जाम लगाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गुस्साए छात्रों ने निगमके आईएसबीटी का गेट भी बंद कर दिया। इस दौरान बस स्टेंड के साथ लगती सडक़ पर लंबा जाम लगा। जानकारी के अनुसार नाहन-कौलावालांभूड़ रुट पर निगम की पौने पांच बजे चलने वाली बस के समय यह घटना हुई। परिचालक ने बस की सीट केपेसिटी के बाहर सवारियों को बिठाने से मना कर दिया। इस पर आईटीआई व स्कूल के छात्र भडक़ गए। उन्होंने अव्यवस्था को लेकर नारेबाजी की। निगम कर्मियों ने अपने स्तर पर जाम को खुलवाने की कोशिश की, मगर गुस्साए छात्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर की गहमा-गहमी के बाद करीब छह बजे गेट खोला गया और यातायात बहाल हुआ।

You may also likePosts

इस दौरान इस रूट पर निगम की ओर से दो गाडिय़ां भेजी गई। बता दें कि सरकार द्वारा बसों में ओवर लोडिंग बंद करने के बाद क्षेत्र में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण बसों की उचित व्यवस्था नहीं है। निगम के अधिकारी जहां निर्देशों की पालना करने की बात कह रहे हैं, वहीं प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है। इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। खासकर लोकल सवारियों को तो अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नाहन बस अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि वीरवार सायं पौने पांच नाहन-कौलावालाभूड़ रूट पर जाने वाली बस में सीटिंग केपेटिसी से अधिक सवारियां थी। जिन्हें उतार दिया गया। इस पर आईटीआई और स्कूली छात्रों ने बस स्टैड का गेट बंद कर प्रर्दशन किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इसे खुलवाया गया। उन्होंने बताया कि इस रूट पर दो गाडिय़ों का करीब छह बजे भेजा गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!