नाहन बस स्टैड के रखरखाव लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत – परिवहन मंत्री

You may also likePosts

नाहन बस स्टैंड के रख-रखाव व मूलभूत सुविधाओं के सृजन पर दो करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ताकि बस अडडे पर यात्रियों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध हो सके।
इस आश्य की घोषणा वन, परिवहन, युवा सेवाऐं एवं खेल मंत्री श्री गोविन्द ठाकुर ने आज नाहन बस स्टैंड और हिमाचल पथ परिवहन निगम की कर्मशाला का निरीक्षण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी  । इस दौरान अध्यक्ष विधानसभा डा0 राजीव बिन्दल भी उनके साथ थे ।
वन एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि बस अडडा के जीर्णोंद्धार के लिए एक करोड़ की राशि शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी जबकि एक करोड़ की राशि मार्च के उपरांत उपलब्ध करवा दी जाएगी । उन्होने कहा कि इस बस अडडा के रखरखाव का कार्य बस अडडा प्रबंधन समिति के सौजन्य  से किया जाएगा । परिवहन मंत्री ने कहा कि बस अडडा किसी भी शहर का आईना होता है और सरकार द्वारा प्रदेश के सभी बस अडडों  का जीर्णोद्धार करके आधुनिक सुविधाओं से लैस करने को प्राथमिकता दी जाएगी ।
उन्होने जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाहन बस अडडे के साथ लगती अन्य विभागों की भूमि को परिवहन निगम के नाम हस्तान्तरित करके एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए जिसके लिए परामर्शदाता व वास्तुकार की सेवाऐं ली जाए । उन्होने कहा कि मास्टर प्लान में बसों व हल्के वाहनों की  पार्किंग सहित अन्य सभी आधुनिकतम सुविधाऐं का समावेश किया जाए ताकि निकट भविष्य में नाहन बस अडडा प्रदेश में एक मॉडल बस स्टैंड बन कर उभर सके ।
परिवहन मंत्री द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की कर्मशाला का भी निरीक्षण किया और उन्होने कर्मशाला की सफाई पर चिंता जाहिर की । उन्होने कहा कि निगम की कर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इस कर्मशाला में चरणबद्ध तरीके से आधुनिकतम मशीने व संयत्र उपलब्ध करवाए जाएगें । उन्होने कहा कि प्रथम चरण में कर्मशाला के फर्श को पक्का किया जाएगा । उन्होने कर्मशाला में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मशाला में वर्षो पुरानी मशनरी व सयंत्र हैं जिनके बदलने की निंतात आवश्यकता है ।
वन एवं खेल मंत्री द्वारा नाहन के चंबा मैदान के साथ सात करोड़ की लागत से निर्मित किए जा रहे इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया । उन्होने इस स्टेडियम के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए । उन्होने कहा कि इस इनडोर स्टेडियम में सिरमौर जिला के मेघावी खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करने की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि सिरमौर जिला के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में अर्न्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करके देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
इसके उपरांत वन मंत्री द्वारा नाहन में कार्यरत बिरोजा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया और फैक्ट्री के विभिन्न अनुभाग का गहनता के साथ निरीक्षण किया ।
अध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक नाहन निर्वाचन क्षेत्र डा0 राजीव बिन्दल ने बस स्टैंड नाहन के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए वन एवं परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया । उन्होने एचआरटीसी की वर्कशाप के नवीनीकरण करने के लिए आवश्यक पग उठाने का भी आग्रह किया ।
उन्होने कहा कि बस अडडे के साथ लगती खाली पड़ी भूमि को निगम के नाम करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए है और मास्टर प्लान तैयार करने के लिए एचआरटीसी को पूरा सहयोग दिया जाएगा ।
इस मौके पर विधायक पच्छाद विस सुरेश कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, जिप सदस्य विनय गुप्ता, अध्यक्षा नगर परिषद नाहन अनिता शर्मा, नगर परिषद के पार्षदगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!