बुधवार शाम 8 बजे एक घर में लड़की को ब्याह ले जाने के लिए बारात आनी थी, लेकिन ठीक उससे कुछ घंटे पहले ही शादी के घर में ऐसे मेहमान आ गए कि उन्हें देख लड़की के परिजनों के होश उड़ गए। मामला बाल विवाह से जुड़ा है, जोकि नाहन तहसील की बनेठी पंचायत के कटोरोड गांव में सामने आया है। दरअसल सिरमौर चाइल्ड लाइन की टीम को 1098 नंबर पर सूचना मिली थी कि कटोरोड गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है।
सूचना मिलते ही टीम ने सबसे पहले नाहन पुलिस थाना में डीडी एंट्री करवाई ओर पुलिस की सहायता ली गई। इसके तुरंत बाद पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन की टीम ने कटोरोड गांव में लड़की के घर पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने पाया कि लड़की के घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी और शाम 8:00 बजे लड़की को भी आने के लिए बारात आनी थी। टीम ने मौके पर पाया कि लड़की की उम्र 17 साल है। इसके बाद टीम ने लड़की सहित परिजनों की काउंसलिंग की।
चाइल्ड लाइन के मुताबिक लड़की की मां का कहना था कि उनका बेहद गरीब परिवार है और उसकी 5 बेटियां हैं। साथ ही उसके पति भी बीमार रहते है। वहीं परिवार का यह भी कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि लड़की की शादी के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए। लिहाजा चाइल्ड लाइन की दखल के बाद यह बाल विवाह रुकवा दिया गया। मामले की पुष्टि चाइल्ड लाइन की काउंसलर विनीता ठाकुर ने की है।