मार्च माह में नाहन शहर के साथ लगते चिड़ावाली क्षेत्र में एक मकान से नगदी व गहने चोरी के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। तकरीबन डेढ़ लाख की इस चोरी के मामले में पुलिस ने आकाश पुत्र अरूण निवासी चिड़ावाली को गिरफ्तार किया है।
मामला 13 मार्च 2018 का है। चिड़ावाली निवासी सेवानिवृत शिक्षिका कुसुम के घर में सेंधमारी कर नगदी सहित गहनों पर हाथ साफ कर लिया गया था। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लगातार प्रयास कर रही थी। आखिकार पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई।
नाहन सदर थाना के एसएचओ विजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम हैडकांस्टेबल भूपेंद्र, सत्य प्रकाश, लेडी कांस्टेबल अंजलि व साइबर सेल कांस्टेबल अमरेंद्र की टीम ने चोरी के इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की। एसएचओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से सोने के झुमके व मोबाइल रिकवर कर लिया गया है। मामले में पूछताछ जारी है। अन्य सामान भी जल्द रिकवर कर लिया जाएगा।