नाहन: NH से गुजर रहे वाहनों पर अचानक दरका पहाड़, दो गाड़ियां चपेट में आईं….

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश एक बार फिर प्रकृति के कहर की चपेट में है। राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त.व्यस्त हो गया है। सोमवार सुबह जिला सिरमौर के कफोटा उपमंडल में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर हैवना के समीप कालीढांग में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सुबह सवेरे दरका पहाड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब अचानक भारी चट्टानें और मलबा पहाड़ी से सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब की एक बोलेरो गाड़ी और एक टिप्पर ट्रक मलबे की चपेट में आ गए। सौभाग्यवश, दोनों वाहनों में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए और किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

तीन घंटे बंद रहा एनएच

तीन घंटे तक इस प्रमुख मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। शिमला जिला से सेब ले जा रहे ट्रक और शिलाई विधानसभा क्षेत्र से सब्जियों की ढुलाई करने वाले वाहन, साथ ही यात्रियों को ले जाने वाली बसें बीच रास्ते में फंसी रहीं। सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया गया।

क्या बोले एसडीएम

कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन के कारण बंद हुआ हाईवे अब ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।

स्थानीय समाजसेवी नाथूराम चौहान जो घटना से मात्र 20 मिनट पहले उसी मार्ग से गुजरे थे, ने बताया कि उनके वाहन पर भी पत्थर गिरे, जिससे गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग पिछले कुछ वर्षों से निर्माणाधीन है, और ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के चलते अकसर बंद रहता है। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश ने हालात और भी खतरनाक बना दिए हैं।

हिमाचल में लगातार बारिश से तबाही का मंजर

यह घटना हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और उससे जुड़े प्राकृतिक आपदाओं की लंबी श्रृंखला का एक हिस्सा है। प्रदेश में पिछले एक महीने से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे दर्जनों सड़कें बंद हो चुकी हैं, पुल बह गए हैं, और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू है। विभाग ने आशंका जताई है कि अगले कुछ दिनों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने और खतरे की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!