श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी के 334वें नाहन आगमन के मौके पर ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में आगमन जोड़ मेले का शुभारंभ 25 अप्रैल से 4 मई तक किया जाएगा। सिक्ख नौजवान सेवक जत्था एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित आगमन जोड़ मेले में मुख्य आर्कषण का केंद्र विशाल नगर कीर्तन व महान कीर्तन दरबार होगा। जिसमें बाहरी राज्यों से पहुंच रही पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।
जत्थे के महासचिव देविंदर सिंह ने बताया कि आगमन जोड़ मेले का शुभारंभ 25 अप्रैल को शाम 6 बजे किया जाएगा। 26 अप्रैल को धार्मिक फ्लिम प्रदर्शित की जाएगी। 27 अप्रैल को गुरूद्वारा श्री टोका साहिब से महान नगर कीर्तन नाहन गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब पहुंचेगा। 28 अप्रैल गुरूद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में अखंड पाठ साहिब की आरम्भता, इसके पश्चात देर शाम गतका नाईट का आयोजन होगा। 29 अप्रैल को शहर में महान नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए देर शाम गुरूद्वारा परिसर में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को कीर्तन दरबार का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें भाई गुरप्रीत सिंह ढाड़ी जत्था, ज्ञानी हरपाल सिंह जी कथा वाचक, भाई गुरमीत सिंह हजुरी रागी, भाई गुरप्रीत सिंह पांवटा साहिब, भाई गुरजीत सिंह कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 1 मई को रात्री दिवान सजाए जाएगें। जिसमें संत प्यारा सिंह, भाई बलविंद्र सिंह लो.पो.के व भाई गुरमीत सिंह सिंह शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।इस दौरान गुरू का लंगर अतूट बरतेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 25 अप्रैल को दस्तार मुकाबले का भी आयोजन जत्थे द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 8 से 14 साल व 14 से 22 साल तक के युवा भाग ले सकते है। विजेता प्रतिभागियों को विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।