मोगीनन्द में पानी की समस्या के निदान के लिए नया बोर वैल लगाया जाएगा जिसके लिए 7 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है जिससे इस पंचायत की पेयजल समस्या का काफी हद तक निदान सभंव हो जाऐगा।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज त्रिलोकपुर पंचायत के गांव जाटावाला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि फॅासिल पार्क सुकेती की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके एशियन विकास बैंक को सौंप दी गई है और एशियन विकास बैंक की टीम द्वारा सिरमौर जिला में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए दौरा भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि त्रिलोकपुर सुकेती, खजुरना सड़क के निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों सिरमौर के प्रवास के दौरान शुभारम्भ किया गया है और इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविघियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोगीनंद के समीप मारकण्डा नदी पर सुकेती को जोड़ने के लिए उन्होंने पुल की डीपीआर तैयार कर दी गई है और स्वीकृति मिलने पर इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालाअंब के समीप जाटावाला में भी एक बोर बैल लगाया जाएगा जिसके लिए विभाग को प्राकलन बनाने के आदेश जारी कर दिए गए है।
इससे पहले डॉ0 बिदंल द्वारा जाटावाला में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और खंड विकास अधिकारी नाहन को इसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण पर डेढ लाख रूपये की राशि विभिन्न उद्योगो द्वारा तथा दो लाख रूपये की राशि बीडीओ कार्यालय से व्यय की जा रही है।
उन्होंने इस सामुदायिक भवन में रसोई घर, शौचालय एवं स्नानागार इत्यादि के निर्माण करने के भी निर्देश दिए ताकि इस पंचायत में सामुदायिक भवन का प्रयोग विभिन्न समारोह के आयोजन के लिए किया जा सके।
जाटावाला पहुंचने पर स्थानीय लोगांे द्वारा डॉ0 राजीव बिन्दल का गर्म जोशी के स्वागत किया तथा उन्हंे पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और कहा कि देश में 21 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनी है और आने वाले लोक सभा के चुनावों में भी केन्द्र में पुनः नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व मंे सरकार बनेगी।
इस मौके पर भाजपा नेता सुलेमान, यशपाल शर्मा, महेन्द्र सिंह तथा हेमराज ने भी अपने विचार रखे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिदंल द्वारा इस मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए।