नाहन में बजरी से लदा टिप्पर अनियंत्रित होकर ट्रक पर गिरा

सिरमौर जिला मु यालय नाहन शहर में बढ़ते ट्रैफिक से तंग सडक़ों के कारण लगातार जानलेवा हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे देहली गेट के नजदीक शहरी गैस एजैंसी के तीखे मोड़ पर ऊपर की तरफ आ रहे एक बजरी से लदा टिप्पर एचपी 18बी-3322 के चालक ने टिप्पर पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित टिप्पर सिविल सप्लाई गोदाम के परिसर में पहले से मौजूद ट्रक एचपी 63-4837 पर जा गिरा। गनीमत रही कि शहर के बीचोबीच बडा हादसा टल गया, साथ ही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर फिर सवाल उठ रहा है कि ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्यों ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हाल ही में शिमला रोड पर एक ट्रैक्टर खिसक गया था, जिसमें एक युवती को भारी चोटें आई थी।

इसके अलावा जेबीटी स्कूल के नजदीक नाबालिंग स्कूटी चालक ने निजी स्कूल बच्चों को घायल कर दिया था। शहरवासी लगातार मांग उठा रहे कि बजरी, रेत व सरिए इत्यादि से लदे ट्रकों को शहर से गुजरने का समय निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अलावा रानीताल गेट से दिल्ली गेट तक सडक़ों के किनारे खड़े वाहनों का हटाने में विलंब नहीं होना चाहिए, अन्यथा हादसे हो सकते हैं। प्रशासन को सबसे पहले सरिए से लदे ट्रकों का समय तय करना होगा। बेहद खतरनाक तरीके से सरिए से लदे ट्रक शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से गुजरते हैं।
22 एनएचएन 01 नाहन देहली गेट के नजदीक शहरी गैस एजैंसी के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बजरी से लदा टिप्पर खडे ट्रक पर जा गिरा।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!