नाहन की जोशिता शर्मा को अमेरिका की जार्ज यूनिवर्सिटी से मिला निमंत्रण ग्लोबल यंग लीडर्स कॉन्फ्रेंस में लेगी भाग

You may also likePosts

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की जोशिता शर्मा को अमेरिका में आयोजित होने वाले ग्लोबल यंग लीडर्स कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया है। जून माह में वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस कांफ्रेंस के लिए जोशिता शर्मा को यूएसए की जार्ज यूनिवर्सिटी से निमंत्रण मिला है। नाहन की जोशिता शर्मा इस समय शिमला के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है।
जोशिता शर्मा ने अमेरिका के स्कोलैस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट में जोशिता ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आमतौर पर इस टेस्ट में बारहवीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेते हैं। मगर दसवीं कक्षा की छात्रा जोशिता ने भी इस टेस्ट में हिस्सा लिया था। जिसमें उसका प्रदर्शन बेहत उम्दा रहा। जिसके चलते अभी तक अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने उन्हें यंग लीडर कॉन्फेंस के लिए निमंत्रण दिया है।
जोशिता शर्मा की माता बिंदु जोशी ने बताया कि स्कोलैस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट पास करने के बाद अभी तक 21 यूनिवर्सिटी ने जोशिता को आगे की पढाई को निमंत्रण मिल चुके है। उनमें एक दर्जन यूनिवर्सिटी विश्व के टॉप टेन की यूनिवर्सिटीज में शामिल है। बता दे कि दिसंबर 2017 में जोशिता को एपीजे अब्दुल कलाम इगनाईट अवार्ड से भी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। साथ ही आईजीएनआईटी से बेहतर मॉडल के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जोशिता ने बाढ़ के समय लोगों की जान बचाने के लिए पोर्ट हॉल एंड मैनहॉल सेंसर उपकरण बनाया था।
जिसके लिए उसे तात्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस उपकरण का पेंटेट भी जोशिता के नाम पर किया गया है। अमेरिका के नामी शिक्षण संस्थानों के ऑफर मिलने के बाद और ग्लोबल यंग लीडर्स कॉन्फ्रेंस के लिए निमंत्रण मिलने के बाद नाहन की जोशिता शर्मा के दादा माताराम शर्मा, दादी सत्या देवी, नानी आशा जोशी एवं परिवार व नाहन शहर में खुशी का माहौल है। बता दें कि जोशिता के पिता अमित शर्मा एलआईसी में अधिकारी है। जो काफी समय से शिमला में कार्यरत है।
        स्कोलैस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट में शत-प्रतिशत अंक लेने के बाद जोशिता को अमेरिका की 21 यूनिवर्सिटी से आगे की पढाई का भी निमंत्रण मिला है। जिसमें अमेरिकी विश्वविद्यालय, जार्ज यूनिवर्सिटी, मैसन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रंसिस्को, अमेरिकी ड्यूक.एनयूएस मेडिकल स्कूल, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़  कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ मियामी, यूनिवर्सिटी ऑफ़  पेनसिल्वेनिया, स्कूल ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन नॉर्थवेस्टर्न, वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी, येल एनयूएस कॉलेज, येल विश्वविद्यालय, राइस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़  कैलिफ़ोर्मिया शामिल है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!