पुलिस लाइन सभागार नाहन में अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई । इसमें सर्वप्रथम पुलिस कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कर्मचारियों की पिछली बैठक में बताई गई समस्याओं का निवारण कराकर अवगत कराया गया । तदौप्रांत मीटिंग में जिला के सभी थानों व चोकियों में तैनात कर्मचारियों की समस्यों को सुना तथा उनके निवारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा अच्छी ड्यूटि करने वाले निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों को प्रसंशनीय पत्र देकर सम्मानित भी किया:-
- HC जसबीर सिंह पुलिस थाना काला आम्ब,
- HC रोहित कुमार साइबर सैल नाहन,
- Const. अनिल कुमार पुलिस थाना पांवटा साहिब,
- Const. अरुण कुमार पुलिस थाना पांवटा साहिब,
- Const. अमरेंद्र सिंह साइबर सैल नाहन,
- Const. सुरेंद्र साइबर सैलनाहन,
- Const. प्रदीप कुमार साइबर सैल नाहन,. पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थानों मे लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के आदेश दिए तथा साथ ही मलखानों मे पड़ी Case Properties का शीघ्र निपटारा करने के लिए भी निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने भ्रष्टाचार के मामले मे ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के लिए भी निर्देश दिये गए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार व समस्या सुनकर त्वरित निवारण, नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान को सफल बनाने, थानों में दर्ज FIR में इन्वैस्टिगेशन को समय पर पूरा करने एवं महिलाओं/ बच्चों के प्रति किए गए अपराधों में संप्लित आपराधियों के खिलाफ शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, को लेकर भी चर्चा की गई । मीटिंग में विरेन्दर ठाकुर, Addl. SP सिरमौर, परम देव, Dy. SP (मुख्यालय) नाहन, अनिल धौल्टा SDPO संगड़ाह भी उपस्थित थे ।