नाहन: सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में सत्र-2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

You may also likePosts

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में सत्र-2019-2020 में कक्षा छठी तथा नवमी में प्रवेष के लिए ऑनलाईन प्रार्थना पत्र 8 अक्तूबर, 2018 से भरने आरंभ हो चुके है तथा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवम्बर, 2018 है तथा 1 दिसम्बर, 2018 तक प्रार्थी फीस भर सकते है व आवेदन में सषोंधन कर सकते है।
         सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा के प्रधानाचार्य ए0के0 पाल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में कक्षा छठी के लिए 80 सीटे है तथा 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2009 के मध्य जन्में प्रार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है तथा कक्षा नवमी के लिए 10 सीटे खाली है तथा 1 अप्रैल, 2004 से 31 मार्च, 2006 के मध्य जन्में प्रार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है। कक्षा नवमी में प्रवेष के लिए प्रार्थी का आठवी कक्षा पास या आठवी कक्षा मंे अध्यनरत होना अनिवार्य है।
       उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल में प्रवेष के लिए केवल लड़के ही पात्र है तथा साधारण वर्ग के आवेदकों को 400 रूपये व आरक्षित वर्ग (अनूसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति) को 250 रूपये ऑनलाईन फीस देनी होगी। ऑनलाईन आवेदन भरने व अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी ेंपदपोबीववसंकउपेेपवदण्पदध्पदकमगण्ीजउस पर पहुंच स्थापित कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!