विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिदंल ने आज राजकीय शमशेर आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन का दौरा किया और पाठशाला की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शमशेर आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन प्रदेश की सबसे पुरानी पाठशाला है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल की स्थापना 30 अप्रैल, 1783 को हुई थी। उन्हांेने कहा कि इस पाठशाला की स्थापना शमशेर प्रकाश द्वारा की गई थी।
डॉ0 बिदंल ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि इस स्कूल ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ0 वाई एस परमार, पूर्व राज्यपाल श्री अश्वनी कुमार सहित असंख्य हस्तियां तथा प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश को दिए है। डॉ0 बिदंल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस पाठशाला में 650 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है और इस स्कूल में अध्यापकों के सभी पद भरे गए है। उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि इस पाठशाला की गरिमा बनाए रखने के लिए ईमानदारी, कर्मठता तथा निःस्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निवर्हन किया जाए ताकि इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर बच्चे उच्च पदों पर आसीन हो सके।
डॉ0 बिदंल ने पाठशाला के परीक्षा हॉल की मुरम्मत के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल में पानी व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने पाठशाला के पुराने फर्नीचर की मुरम्मत के लिए भी धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल में दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे छात्रावास की बेहतर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। पाठशाला की प्रधानाचार्य बिनती मनुजा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अनिता शर्मा के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।