शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बांदली के गांव ढाडस में आगामी 3 जून, 2018 को प्रदेश सरकार द्वारा जन मंच कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री राजीव सहजल की अध्यक्षता में किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सिरमौर सहित जिला के समस्त अधिकारी, गैर सरकारी, बोर्ड तथा निगमों के अधिकारी उपस्थित रहेगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनता की समस्याओं का मौके पर निदान तथा समाधान करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा अपनी गंभीर समस्याओं तथा मुद्दो पर एक प्रतिवेदन संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से पमण्डलाधिकारी (ना0) शिलाई को भेजने होगे जिन्हें उपमण्डलाधिकारी (ना0) शिलाई द्वारा प्राप्त शिकायतों तथा प्रतिवेदनों को ई-समाधान पॉर्टल में दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित विभाग द्वारा इन शिकायतों का समाधान कर ई-पॉर्टल पर समाधान दर्ज करने के साथ-साथ 3 जून, 2018 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री राजीव सहजल की उपस्थिति में शिकायत पत्रो का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग तथा अन्य विभागों को निर्देश दिए है कि वह जनता को प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाऐं तथा प्रमाण पत्र 3 जून, 2018 को मौके पर ही उपलब्ध करवाऐं। उन्होंने बताया कि 3 जून, 2018 को गांव ढाडस में डोकोमेंट राईटर भी उपस्थित रहेगे तथा मौके पर ही जनता को जारी किए गए प्रमाण पत्रों तथा दस्तावेजों को स्तयापित करेगे। उन्होंने ग्राम पंचायत बांदली के साथ-साथ अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों से अपिल की वह 3 जून, 2018 में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस शिविर का लाभ उठाऐं।