सराहां स्थितहिमफैड के पेट्रोल पंप में बुधवार करीब 3:00 बजे पेट्रोल समाप्त हो गया और वीरवार प्रातः डीजल भी समाप्त हो गया, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सराहां क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप पर क्षेत्र की करीब 5000 गाड़ियां पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं। विदित रहे कि नाहन से कुमारहट्टी करीब 80 किलोमीटर के दायरे में यह एकमात्र पेट्रोल पंप है।
इस पेट्रोल पंप पर पच्छाद क्षेत्र की 30 पंचायतों के हजारों लोग निर्भर रहते हैं। सूत्रों से पता चला है सराहां स्थित पेट्रोल पंप के प्रभारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं मंगवाई गई है। पता चला है कि कुछ दिन और तेल की सप्लाई नहीं आएगी।
वही जब इस संदर्भ में हिमफैड के नाहन कार्यालय में बात की गई तो उनका कहना था कि इस संदर्भ में शिमला में महाप्रबंधक अधिक जानकारी दे सकते हैं। शिमला में जब हिमफैडके महाप्रबंधक दिनेश आचार्य से बात की तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एमडी ही बता पाएंगे। हिमफैड हिमाचल की प्रबंध निदेशक रीमा कश्यप ने बताया कि वार्षिक मेंटेनेंस के तहत सराहां पेट्रोल पंप पर कुछ कार्य होना है। जल्द ही लोगों को पेट्रोल और डीजल की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।