नाहन निर्वाचन क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों धौलाकुंआ, रामपुर- भारापुर, पड़दुनी में तीन पुलों के निर्माण पर साढे 9 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर-भारापुर में 37 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त चार कमरों की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इन चार कमरों में एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हांेने 7 लाख रूपये की लागत से रामलीला मैदान मेे शैड का भी शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में निर्मित होने वाले तीन पूलों मंे तीन करोड 14 लाख की लागत से मण्डी खाला पर पुल, 3 करोड़ 58 लाख से निर्मित होने वाले कोन्थरो खाला पर पुल और दो करोड़ 45 लाख से शुन्कर खण्ड पर पुल निर्मित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन पुलों के निर्माण के बाद धौलाकुंआ से इस सड़क को डबल लाईन बनाकर पक्का किया जाएगा। डॉ0 बिंदल ने इस अवसर पर गऊघाट से शमशान घाट के सड़क के पहले चरण के निर्माण के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डोईवाला में बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया गया है जिसे शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिस्पर्धा के युग मंे कड़ी मेहनत करनी होगी तभी वह उच्च पद पर आसीन होकर स्कूल व जिले का नाम रोशन कर सकेगेे। उन्होंने कहा कि स्कूल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का बहुत योगदान है और उन्हांेने भविष्य में भी इस प्रकार के योगदान देने का स्थानीय लोगों से आग्रह किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर मंे मंच पर छत डालने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने का आशवासन दिया । इस अवसर पर कार्यकारणाी सदस्य श्री कुलदीप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर ब्रिजेश गोयल स्थानीय प्रधान ने भी अपने विचार रखे जबकि रणधीर चौधरी पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत माजरा ने धन्यवाद किया ।