जिला सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने नकली करेंसी की प्रिंटिंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नाहन शहर के कुंदन का बाग के रहने वाले 42 वर्षीय शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की निशानदेही पर ही घर से प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के अलावा नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा 50 व 100 के नकली नोट छापे जाते थे। इसके बाद वह खुद ही बाजार में जाकर इन्हें आसानी से चला लेता था। कालाअंब पुलिस ने मौके पर आरोपी के पास से 100 रूपए के 4 तथा 50 के भी चार नोट कुल मिलाकर 600 बरामद किए हैं। जानकारों का कहना है कि नकली नोट चलाने के सिलसिले में आरोपी कालाअंब भी जाया करता था। एक दुकानदार को शक हो गया, दुकानदार ने यह बात पुलिस से साझा की कि एक व्यक्ति द्वारा नकली नोट चलाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बेहद ही गोपनीय तरीके से जाल बिछाया। आरोपी के कालाअंब आने का इंतजार किया गया।
बताया जा रहा है कि जब आरोपी दुकान पर पहुंचा। इस दौरान सिगरेट खरीदने के लिए 50 का नकली नोट दिया। साथ ही 20 का असली नोट दे दिया। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था। तुरंत ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हल्की सी सख्ती पर ही आरोपी ने इस बात का राज उगल दिया कि वह नाहन के कुंदन का बाग़ में स्थित अपने घर पर ही नोट छापता है। इसके बाद बाजार में छोटी-छोटी दुकानों पर इन नोटों को चलाता है। सामान खरीदने के बाद बैलेंस में असली नोट भी मिल जाते हैं।
पुलिस की टीम में बुधवार को आरोपी के घर पर दबिश दी। इस दौरान घर से लैपटॉप, प्रिंटर इत्यादि के अलावा कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया है। जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान पूछताछ की जाएगी।