उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नालागढ़ उपमंडल में प्रदूषण उपशमन पौध अभियान (पोल्यूशन अबेटिंग प्लांट अभियान-‘पापा’) एवं पौधरोपण के अन्य लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। प्रशांत देष्टा आज नालागढ़ में उपमंडल के अधिकारियों के साथ पर्यावरण संरक्षण तथा पौधरोपण के संदर्भ में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में ‘पापाÓ के तहत विभिन्न विभागों को 35 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस लक्ष्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए।प्रशांत देष्टा ने कहा कि शुद्ध जलवायु के लिए पर्यावरण का संरक्षण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं पूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से प्रदूषण के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण विशेष रूप से आवश्यक है। उन्होंने उपमंडल के युवक मंडलों, महिला मंडलों, गैर सरकारी संस्थाओं तथा छात्रों से स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधरोपण कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी आवश्यक है।
बैठक में नालागढ़ औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में सभी उद्योग ‘पापाÓ अभियान के तहत पौधरोपण कर रहे हैं तथा उनकी माईक्रोटैक कंपनी द्वारा 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार नालागढ़ एचसी कश्यप, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. वालिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, उद्यान प्रसार अधिकारी आशा राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।