( जसवीर विधानसभा अध्यक्ष, डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल नाहन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि नाहन निर्वाचन के पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में 20 नए नलकूप स्थापित किए जा रहे है जिसके सर्वेक्षण के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है ताकि लोगों को पेश आ रही पेयजल समस्या का समाधान संभव हो सके ।
उन्होने कहा कि नाहन शहर के अतिरिक्त साथ लगती नाहन पंचायत, धारटीधार, देवका पुड़ला, सुरला, कोलर, बर्मा पापड़ी, पालियों , नागल सकेती, सैन की सैर, मातर भेड़ों , बनकला, सतीवाला इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे है । इसके अतिरिक्त नाहन निर्वाचन क्षेत्र की अनेक पेयजल योजनाओें का संवर्धन किया जा रहा है जिसके लिए राज्य निधि, नाबार्ड और एनआरडीडब्लयुपी से धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि मातर भेडों की खडडों के तटीकरण की डीपीआर बनाने के लिए आईपीएच विभाग को निर्देश दिए गए है ताकि बरसात के दौरान इस पंचायत में निजी भूमि को होने वाले भूमि कटाव को रोका जा सके । उन्होने कहा कि जिला की सीमा के आदी बद्री में बनने वाले डेम से साथ लगती इस निर्वाचन क्षेत्र की पंचायत मातर भेड़ों के लिए सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार के साथ प्रभावी ढंग से मामला उठाया जाएगा ।
उन्होने जानकारी दी कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की आठ पंचायतों में पेश आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए साढ़े सात करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत करके इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । उन्होने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर देवका पुड़ला, नौणी , पंजाहल, थाना कसोगा, बिरला, बनेठी, धगेड़ा और नाहन पंचायत की 12 हजार से अधिक आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा । उन्होने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत गिरि नदी से पानी को उठाया जाएगा और इस योजना को दो वर्ष की अवधि में पूरा करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए है।
डॉ0 बिंदल ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के मौसम के दौरान जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसे क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था समयबद्ध की जाए । उन्होने कहा कि लोगों को पानी के महत्व बारे जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए और लोगों को पानी के सदुपयोग करने बारे जानकारी दी जाए । अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग श्री मनदीप गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया और नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं की नवीनतम स्थिति को क्रमवार बैठक में रखा गया ।