( जसवीर सिंह हंस ) मेले, पर्व-त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार व संवर्धन के लिए यह मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह उद्गार सुभाष ठाकुर विधायक विधान सभा क्षेत्र सदर बिलासपुर ने आज ऐतिहासिक लूहणु मैदान में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजनों से जहां हमारी नई पीढ़ी को रू-ब-रू होने का अवसर मिलता वहीं इनके आयोजनों से प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का सरंक्षण भी होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राष्ट्रीय एकता, सदभावना व बन्धुत्व की भावनाओं को भी बल मिलता है। इससे पहले उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा बैल पूजन किया।
भारी जनसमूह के साथ पारम्पारिक वाद्यय यन्त्रों की ध्वनियों और लोक कलाकारों के नृत्य के साथ भव्य शोभायात्रा के पश्चात ऐतिहासिक लुहणू मैदान के मेला स्थल पर मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर द्वारा खूंटा गाड़कर तथा बैल पूजन व झण्डा फहराकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई विकासात्मक व अन्य प्रदर्शनियों का विधिवत रूप से उदघाटन करके अवलोकन किया। मेला मैदान में लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हांेने कहा कि बिलासपुर के नलवाड़ी मेले का अपना अलग इतिहास है। उत्तम नस्ल के पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए मशहूर नलवाड़ी मेला उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार किया जाता रहा है। प्राचीन काल से ही बिलासपुर के नलवाड़ी मेले को उत्तर भारत के सबसे बड़े पशु मेला होने का गौरव प्राप्त है ।
मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर कहा कि वर्तमान सरकार ने बजट में प्रदेश के विकास के लिए सभी वर्गों का ध्यान रखा है इससे न केवल विकास में गति ही आएगी बल्कि प्रदेश खुशहाली के पथ की ओर तीव्र गति से अग्रसर होगा। उन्होनें कहा कि जिला बिलासपुर में वायु, जल व थल की खेलों की आपार सम्भावनाएं है और जिले को पर्यटन के क्षेत्र में समृद्व बनाने के लिए भरकस प्रयास किये जाएंगें। उन्होनें कहा कि हाईड्रो इन्जिनियरिगं की कक्षाएं बिलासपुर में आरम्भ करने के लिए सतत् प्रयास जारी है। इससे पूर्व विधायक विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार हमारी प्राचीन लोक विरासत के अभिन्न अगं है इनका समर्धन व प्रचार-प्रसार अतयन्त आवश्यक है।
इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर एवं राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी प्रबन्ध किए गए है उन्होनें बताया कि कुश्तियों के लिए उत्तरी भारत में विख्यात नलवाड़ी मेला में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त मेले में प्रथम बार महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है जो दर्शकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
उन्होनें कहा कि इस बार मेले में मेरा सपना आकाश से देखूं बिलासपुर अपना की परिकल्पना भी लोगों के आकर्षण का विशेष केन्द्र रहेगी जिसमें बच्चों, युवाओं और बुर्जुगों के लिए चैपर की भी सैर की भी व्यवस्था करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि इसके अतिरिक्त मेले के दौरान पशुधन के महत्व को बनाए रखने के दृष्टिगत मेला समिति द्वारा पशु मेले का आयोजन भी मेले की सार्थकता को परिलक्षित करेगा। उन्होनें कहा कि विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित विकासात्मक प्रदर्शनी स्टाॅल जहां लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे वहीं लोगों को ग्रामीण स्तर पर निर्मित वस्तुओं से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी स्टालों पर जानकारी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए हैं।
उन्होनें कहा कि इस वर्ष नलवाड.ी मेले में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने वेतन से स्वेच्छा से अंशदान देने का भी निर्णय लिया है जो एक प्रेरणादायक पग है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान छिंज, सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिताओं, उत्तम नस्ल के पशुओं का चयन व कृषि व बागवानी सम्बन्धी प्रदर्शनियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में खेलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत इस बार महिला व पुरूष वर्ग की एथलैटिक्स स्पर्धाओं को पहली बार शामिल किया गया है ताकि हर वर्ग के खिलाड़ी मेले के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।
इस अवसर पर महिला मण्डल कन्जोटा, सांई ब्राहमणा और महिला मण्डल टेपरा द्वारा ने पारम्परिक वेशभूषा व मौलिक वाद्य यन्त्रों के सामजस्य में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कैहलूर मंच पर आयोजित उद्घाटन समारोह के आरम्भ में उपायुक्त एंव अध्यक्ष नलवाडी मेला समिति विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर व श्रीमति सुभाष ठाकुर व राजेन्द्र गर्ग विधायक घुमारवीं को समृति चिन्ह व शॅाल भेन्ट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनजीत कौर व उपाध्यक्ष आशीष ढिल्लो, जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपमण्डलाधिकारी प्रियंका ठाकुर, सहायक आयुक्त कविता ठाकुर, व विभिन्न मेला समितियों के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में महिलाएं तथा पुरूष उपस्थित थे।