सिरमौर जिला के पच्छाद निर्वाचन के नारग में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों से संबधित कुल 364 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 246 विभिन्न विभागों से संबधित मांगें और 118 शिकायतें शामिल है । प्राप्त शिकायतों में से सात का निपटारा मौके पर किया गया और शेष 111 शिकायतों दस दिन के भीतर निपटाने के लिए संबधित विभागों को भेजे गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने की । स्थानीय विधायक श्री सुरेश कश्यप भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि भविष्य में जनमंच के दौरान हिप्र यूनीवर्सल हैल्थ स्कीम के तहत लोगों के कार्ड भी जारी किए जाएगें ताकि लोगों को सरकारी एवं अन्य प्राधिकृत अस्पतालों में लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बोर्ड का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें दिव्यागों की जांच के साथ साथ उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मौके पर जारी किए जाएगें ।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुददों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए है उनका दस दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को दस-दस हजार की बैंक एफडी प्रदान की गई जबकि इस क्षेत्र की 11 नवजात कन्याओं के अभिभावकों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र, उपहार और एक-एक पौधा प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्ता स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत नारग क्षेत्र की छः पंचायतों की 121 पात्र महिलाओं को मुत रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुूए स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जनमंच कार्यक्रम लोगों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं और लोगों की समस्याओं का निदान मौके पर सुनिश्चित हो रहा है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने बजट भाषण में जिन 30 नई योजनाओं का उल्लेख किया गया है उन पर सरकार द्वारा कार्य करना आरंभ कर दिया गया है जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है ।
इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 44 प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 25 हिमाचली, 8 जाति प्रमाण, 6 ओबीसी और 9 आय प्रमाण पत्र शामिल है इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पैंशन से संबधित 22 प्रमाण पत्र और 23 हलफिया बयान को सत्यापित करने के अलावा तीन ड्राईविंग लाईसैंस की औपचारिकताऐं पूरी की गई । उन्होने जानकारी दी कि इस मौके पर छः परिवारों को राहत राशि के रूप में 31500 रूपये की राशि भी जारी की गई ।
उन्होने बताया कि जनमंच के दौरान स्वास्ुथ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां मुत वितरित की गई । इसके अतिरिक्त 40 रोगियों की आंखों का परीक्षण किया गया और 102 रोगियों के प्रयोगशाला में परीक्षण किए गए। इस अवसर पर 106 आधार कार्ड बनाए गए जिनमें से 35 आधार कार्ड पांच वर्ष की आयु से कम बच्चों के शामिल हैं ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी, पच्छाद भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, जिप सदस्य दयाल प्यारी, वन अरणयपाल बीसी नेगी, एसई लोक निर्माण महेश सिंघल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।