( धनेश गौतम ) नारी अधिकार ने कुल्लू में महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को लेकर रैली का आयोजन किया। मंच”की ओर से कुल्लू के रथ ग्राउंड में महिलाओं एवम बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सख्त कानून बनाए जाने के बारे मांग की गई। रैली में कुल्लू साई स्टार स्कूल के बच्चे ब स्वयं सहायता समूह ब महिला मंडल एनजीओ सेबा भारती के बच्चों ने भाग लिया।
नारी अधिकार मंच में बक्ताओं ने कहा कि आये दिन हर रोज महिलाओं व नावालिग बेटियों से दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं इसी से तंग आकर नारी अधिकार मंच एनजीओ का गठन किया गया है। इस मंच में हर जगह की महिलाओं की सहभागिता होगी। एनजीओ किसी एक स्थान का नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं इस में शामिल होकर नारी गरिमा में योगदान दे सकती है। इस रैली में नन्हीं बिटिया आसिफा को न्याय दिलवाने की भी मांग उठाई। सभी महिलाओं ने एक सुर में कहा कि आसिफा के साथ जो हुआ है उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
रैली के बाद महिलाओं ने उपयुक्त कुल्लू को ज्ञापन भी सौंपा और भारत सरकार से मांग की गई कि आसिफा के गुनाहगारों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और उन सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि नारी शक्ति मंच हमारा और आपका मंच है और इसका उद्देश्य महिलाओं का उत्थान व महिलाओं से हो रहे अत्याचारों को रोकना है। खासकर छोटी बेटियों के साथ दुराचार करने बालों के खिलाफ यह नारी अधिकार मंच आवाज उठाएगा। मंच का स्लोगन नारी शक्ति मंच हमारा और आपका दिया गया।