पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर नारीवाला के पास दो मोटसाइकिल के आपसी भिडंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर नारीवाला के पास दो बाईक में जबरदस्त भिडंत हो गई। बताया जा रहा है की देर रात को युवक रवि पांडे निवासी राजबन अपने बाईक एचपी 17सी-0429 पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था की पांवटा साहिब की तरफ से किशन कुमार अपनी बाईक एचपी 17ई-4372 पर सवार होकर आ रहा था की नारीवाला के पास सड़क के बीचोबीच दोनों बाईक आमने सामने बड़ी जोर से टकरा गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रवि पांडे को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जूट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की दो बाईक के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकी एक घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।