Khabron wala
कुल्लू जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के छलाल इलाके में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 8 किलो 410 ग्राम चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मणिकर्ण थाना प्रभारी संजीव वालिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इसी दौरान छलाल क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान हिमाल मागर पुत्र रामधन मागर, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि नशीले पदार्थ की खेप के सोर्स (बैकवर्ड लिंक) और इसे कहां सप्लाई किया जाना था (फारवर्ड लिंक), इसका पता लगाया जा सके।
एसपी मदन लाल कौशल ने बताया कि कुल्लू पुलिस नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। एक महीने के भीतर पुलिस ने कुल 17 किलो 401 ग्राम चरस बरामद की है और इसमें संलिप्त 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं सिंथैटिक ड्रग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 मामले दर्ज किए हैं और 71.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि नशा तस्करी में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब न केवल गिरफ्तारियां कर रही है, बल्कि तस्करों की आर्थिक जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा सके और उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।












