पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नंबर 10 में एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की मौत किसी नशे की ओवरडोज से हुई मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं व्यक्ति के शव को शवगृह में रखवा कर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है अभी तक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दोपहर को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 10 के मोची मोहल्ला मे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के करीब बताई जा रही है अचेत अवस्था में मौके पर पड़ा था जब पुलिस ने जांच की तो व्यक्ति मृत पाया गया वही मौके पर पहुंचे पूर्व नगर परिषद वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति किसी नशे का ओवरडोज लिया था जिसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई
पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद नवीन शर्मा ने बताया कि व्यक्ति के मुंह से खून भी निकल रहा था उन्होंने कहा कि यह इलाका नशा तस्करों का है तथा यहां पर बहुत ज्यादा मात्रा में नशा तस्करी हो रही है तथा उन्होंने इस मामले पहले भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है तथा नशा बंद कराने की मांग की है उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग किया कि यहां पर पुलिस तैनात की जाए ताकि इन नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को शव गृह में रखवा दिया गया है व्यक्ति की मौत की असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा तथा व्यक्ति की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है कि यह व्यक्ति कौन है तथा कहां पर रहता था