( जसवीर सिंह हंस ) नशे के कैप्सूलो सहित पकडे गये हरियाणा निवासी जीजा साले को आज कोर्ट में पेश किया गया जहा से उनको कोर्ट में पेश किया गया | जहा से दोनों आरोपियों को 11 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है | पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी की वे नशे की ये खेप कहा से लाए ते तथा कहा बेचने आये थे |
देर रात एक गुप्त सुचना के आधार पर हरियाणा निवासी जीजा साले के कब्जे से स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस के 1440 कैप्सूल बरामद किये गए थे | आरोपी अपने कार HR- 20X 9689 में नशे की खेप पौंटा साहिब में सप्लाई करने आए थे | गुप्त सूचना के आधार पर सिरमौर पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों को बद्रीपुर चौक के नजदीक आशियाना होटल की बनी पार्किंग से धर दबोचा इस कार्रवाई को सिरमौर पुलिस की एस आई यु की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है कुलदीप पुत्र परमजीत सिंह निवासी मानीपुर, यमुनानगर व रेजवंत सिंह पुत्र सुचा सिंह निवासी तुगलकपुर, यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया गया था |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये नशे की खेप आरोपी पांवटा साहिब के युवाओ को बेचने के लिए आए थे | इस तस्करी का भांडाफोड़ करने वाली टीम का नेत्रत्व ए एस आई रमन कुमार कर रहे थे व टीम में हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल हेड कांस्टेबल राम कुमार , हेड कांस्टेबल जूल्फान अली , कांस्टेबल नवराज शर्मा शोएब अहमद सनी शर्मा विनय शामिल थे | पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम 21,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया था | मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान ऐसे ही जारी रहेगा