पावटा साहिब का नशा तस्कर अफीम के साथ गिरफ्तार “ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर  द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गये |

उप निरीक्षक प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौकी गेट कुल्हाल से एक व्यक्ति समरेज खान  उर्फ़  सोनू  कार से 200 ग्राम संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया। नारकोटिक पदार्थ होने की संभावना के दृष्टिगत NCB देहरादून की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा मौके पर DD किट से परीक्षण कर संदिग्ध पदार्थ का अफीम होना बताया गया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना विकासनगर पर धारा 8/18/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो अभियुक्तगणों को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया | बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से हिमाचल में भी नशा तस्करी कर रहा था परन्तु पुलिस कि गिरफ्त में नहीं आ रहा था |

 

चौकी कुल्हाल से गिरफ्तार अभियुक्त : समरेज पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी देवीनगर पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश उम्र – 32 वर्ष

 

बरामदगी

===============

  1. 200 ग्राम अवैध अफीम

2.अल्टो कार संख्या-HP 17F 8555

 

पुलिस टीम

 

  1. उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर
  2. उ0नि0 प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर

3- कांस्टेबल सुशील गौड़

4- कांस्टेबल मंजीत लेखवार

  1. कॉन्स सोनू राम
  2. कॉन्स सचिन
  3. कॉन्स प्रमेन्दर

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!