पांवटा साहिब के वीडियो वायरल मामले में डीएसपी ने एसएचओ पांवटा को उस जगह की तलाश के आदेश दिए हैं जहाँ पर युवा इंजक्शन से नशा ले रहे थे। वही युवको की पहचान के लिए भी कहा गया है। इस मामले में पूर्व पार्षद मधुकर डोगरी ने युवकों की पहचान करते हुए इन्हें स्थानीय बताया है
पांवटा साहिब के स्थानीय युवाओं का एक वीडियो सामने आया था जिसमें युवा एक दूसरे की नसों में इंजेक्शन के माध्यम से नशा पहुंचा रहे हैं इस मामले को लेकर डीएसपी पांवटा ने SHO को जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही उस जगह की तलाश के लिए भी कहा है जहाँ पर युवा नसों में जहर घोल रहे हैं साथ ही युवकों की पहचान के लिए भी पुलिस ने अपने सूत्र दौड़ा दिए हैं।
वहीं विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि यह जगह देई जी मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर के बेहद नजदीक है। जहाँ पर खाली पड़ी वॉटर स्कीम हुआ करती थी अभी यह जगह युवाओं के लिए नशा करने की जगह बन कर रह गई है वही दूसरी ओर वार्ड नंबर नो के पूर्व पार्षद ने कहा कि यह सभी युवा स्थानीय हैं। इस मामले में एसएचओ पांवटा साहेब को आदेश दिए हैं कि उस जगह जहाँ युवा इंजक्शन ले रहे थे तलाश की जाए। साथ ही युवकों की तलाश की भी तलाश की जाए ताकी सही इलाज किया जा सके और नशा बेचने वालों तक भी पहुंचा जा सके।