Khabron wala /sirmour
हिमाचल के अर्की में हुई हालिया घटना के बाद अब सिरमौर के तलागना में आग का तांडव देखने को मिला। बीती रात जब पूरा गाँव गहरी नींद में था, तभी एक रिहायशी मकान आग की लपटों के घेरे में आ गया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि घर के भीतर मौजूद लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
सिलिंडर ब्लास्ट की आशंका प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस तबाही की मुख्य वजह एलपीजी सिलिंडर का फटना माना जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि आग ने पलक झपकते ही पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं और लपटों के बीच फंसे 6 लोगों की इस हादसे में झुलसकर मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियाँ दुर्गम रास्ते को पार कर मौके पर पहुँची। संगड़ाह के एसडीएम सुनील कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे और आग के बीच से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है। राहत एवं बचाव दल अभी भी ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद है ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।
जांच के घेरे में कारण हालांकि प्राथमिक दृष्टि में मामला गैस सिलिंडर फटने का लग रहा है, लेकिन प्रशासन और फॉरेंसिक टीमें इस बात की गहनता से तफ्तीश कर रही हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण धमाका हुआ। अर्की के बाद हुई इस दूसरी बड़ी घटना ने पहाड़ी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।









