डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में एक नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया है। मामला चाइल्ड हेल्पलाइन के संज्ञान में आने के बाद नाबालिग से पूछताछ की गई। नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मामला रेणुका विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि पांवटा क्षेत्र के एक युवक ने रेणुका क्षेत्र की नाबालिगा को भगाकर शादी कर ली थी। दो दिन पहले ही नाबालिग के पेट में दर्द के कारण उसे डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन लाया गया, जहां गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे दिया।
इस मामले में अस्पताल से 1098 नंबर पर इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। लिहाजा, चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर विनिता ठाकुर और टीम मेंबर राजन सिंह अस्पताल पहुंचे और नाबालिग के बयान लिए। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग की आयु 15 साल है।
इसके बाद चाइल्ड लाइन ने नाबालिग के परिजनों से भी संपर्क किया। मामले की जानकारी देने के बाद नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ महिला पुलिस थाने में दुराचार व पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया। उधर, काउंसलर विनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा चुका है।