शिलाई विकास खंड की दुर्गम पंचायत शंखोली के गांव कमियारा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां गोबर के बीच दबी हुई नवजात बच्ची बरामद हुई है।
मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया हैं। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
शिलाई विकास खंड की दुर्गम पंचायत शंखोली के गांव कमियारा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां गोबर के बीच दबी हुई नवजात बच्ची बरामद हुई है।
मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया हैं। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शंखोली के गांव कमियारा में स्थानीय लोगों ने सुबह 7 के करीब बच्चे के रोने की आवाज सुनी।
जिसके बाद लोगों ने घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर तलाश किया, तो खेत में गोबर की ढेर के बीच से रोने की आवाज आ रही थी।
ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो गोबर के बीच एक नवजात शिशु दबा हुआ था। बच्चे का सिर्फ थोड़ा मुंह खुला रखा हुआ था। बाकी पूरा शरीर गोबर से ढका हुआ था। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रोनहाट पुलिस चौकी में फोन किया तो तुरंत ASI दिलीप राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है तथा पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।
BMO शिलाई डॉक्टर अभय राणा ने बताया कि बच्ची को पीठ पर हल्की सी रगड़ लगी हुई है, लेकिन हालत स्थिर है, बच्ची को शिलाई अस्पताल ले जाया गया है तथा डॉक्टर की देख रेख में रखा गया है।