विशेष अन्वेषण इकाई (नाहन), जिला सिरमौर की टीम गश्त के दौरान नौहराधार में मौजूद थी तो उक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुरधार सड़क नौहराधार पर पैदल आ रहे व्यक्ति निवासी गांव जुईनल (कुपवी), जिला शिमला, उम्र 40 के कब्जा से 1.587 किलो ग्राम चरस वरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जिस पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में 20 ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है