पुलिस चैक पोस्ट यमुना पुल पावटा साहिब पर गाड़ी नम्बर HR05S-8188 को चैक किया गया । जिसमे संदीप कुमार पुत्र हरि शंकर निवासी रामपुरघाट पांवटा साहिब व उम्र 22 साल व हिमांशु शर्मा पुत्र हेमराज निवासी बरोटीवाला डा0 शिवपुर पांवटा साहिब वउम्र 23 साल को डिटेन किया गया तथा गाड़ी को चैक करने पर उपरोक्त दोनों के पास 475 नशीले कैप्सुल बरामद हुये है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है