पावटा साहिब के देवीनगर में पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहायता से एक दवा फैक्ट्री पर रेड की है मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में नशीले कैप्सूल की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की थी तथा आरोपियों के बयानों के आधार पर तथा बैच नंबर पर दवाइयों की दवा निर्माता कंपनी के नाम के आधार पर पावटा साहिब के देवी नगर स्थित यूनिक फॉर्मूलेशन कंपनी पर रेड की गई है
अभी तक पुलिस की रेड जारी थी तथा कंपनी के कागजातों को खंगाला जा रहा था कि है दवाई यहां से किस प्रकार सप्लाई की गई है तथा कंपनी के पास इस दवाई को बनाने का लाइसेंस है या नहीं वही ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका भी मौके पर मौजूद थी मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने सहायता मांगी थी जिसके लिए स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया था वही वह स्वयं भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए थे वहीं डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में पौंटा साहिब की स्थानीय फैक्ट्री की तलाशी लेनी थी जिसके लिए स्थानी पुलिस की सहायता ली गई है वहीं पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है