आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा स्कूल का परीक्षा परिणाम 90% रहा
जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली जसमीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह ने 635/700 अंक प्राप्त किए द्वितीय स्थान पाने वाली शमा परवीन पुत्री अली अहमद 620/700 ने अंक प्राप्त किए तृतीय स्थान पाने वाले अरबाज पुत्र मौसम अली 607/700 अंक प्राप्त किए स्कूल के निदेशक नजाकत अली हाशमी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने पर हार्दिक बधाई दी है