गत रात खोडोंवाला पुल पर एक व्यक्ति जो सिंघपुरा से खोडोंवाला की तऱफ पैदल जा रहा था जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया, जिसने पूछने पर अपना नाम रवि कुमार निवासी वार्ड न0 9, देवीनगर पावंटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 30 साल बतलाया, रवि कुमार द्वारा उठाए हुए कैरी बैग के बारे मे पुछने पर इसने घबराते हुए अपना निजी सामान बतलाया।
तलाशी के दौरान कैरी बैग से 2 थैलियां बरामद हुई जिनको चैक करने पर एक थैली में 1500 कैप्सुल नीले विना मार्का वरामद हुए तथा दूसरी थैली में 1300 केप्सुल नीले मार्का SPAS C+CORE पाये गये जो कुल “केप्सुल 2800” पाए गये। SPAS C+ CORE केप्सुल मे Tramadol होना पाया गया , जो कि ND&PS Act के प्रतिवन्धित Salt है।
आरोपी रवि कुमार के खिलाफ पुरूवाला पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से आरोपी को 26 तारीख तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है