हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने एक व्यक्ति से ढाई हजार से अधिक नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की है। पुलिस की एक टीम नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने व गश्त हेतु रवाना थी तो टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धनवीर सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी गांव पड़दूनी, डाकघर गिरीनगर, तहसील पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने रिहायशी मकान में नशीले कैप्सूल का अवैध धन्धा करता है।
सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त धनवीर के रिहायशी कमरा से पोलीथीन कैरीबैग में कुल 2500 ADL SPASMED(SALT TRAMADOL) के कैप्सूल जिसका वजन 1.439 किलोग्राम पाया गया तथा एक अन्य पोलीथीन पाऊच से Alprazolam Tablets I.P. 0.5 mg की 10 स्ट्रिप्स प्रत्येक में 4 Tablets कुल 40 Tablets ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपी धनवीर उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी धनवीर उपरोक्त को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
बता दे अभी दो माह पहले ही पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक कंपनी के गोदाम से 35 लाख नशीली दवाई बरामद की गई थी। उक्त तस्कर को दिल्ली और पंजाब पुलिस वी नारकोटिक्स विभाग लगातार ढूंढ रहा था जबकि वह पांवटा साहिब में अपना धंधा चलाए हुए था। पांवटा साहिब नशा तस्करों के लिए बेहद सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है चाहे मेडिकल नशीली दवाएं हो या फिर अन्य खतरनाक नशे माफियाओं पर सरकार के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है।