माजरा पुलिस थाने की टीम को एक ओर सफलता मिली है। पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिश्रवाला निवासी शोकत अली पुत्र शेर मोहम्मद के घर जब दबिश दी तो पुलिस को उसके पास से नशीले कैप्सूल व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई थी । यह मामला 4/12/ 2024 का था
पुलिस की टीम ने इस दौरान शोकत अली व उसकी पत्नी शमीना जो उस वक्त घर पर मौजूद थे की जब तलाशी ली तो शोकत अली व शमीना के कब्जे से 1520 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए थे ।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया है, जोकि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ अन्य मामलों को मिलाकर पुलिस की टीम ने सक्षम प्राधिकारी के आदेशों के बाद कुल 70,70,702 की संपत्ति फ्रिज करने की स्वीकृति प्रदान की है।