शिलाई के पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी का निधन

शिलाई के पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी का आज सोमवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक ही तबीयत बिगड़ गई। 15 नवंबर 1947 को सुखराम नेगी के घर कंडियारी में जन्मे नेगी 1990 में जनता दल के टिकट पर विधायक बने थे। खोदरी माजरी श्रम आंदोलन में सक्रियता की वजह से 1973 में हिरासत में भी लिए गए थे।

You may also likePosts

1975 में एमरजेंसी के दौरान लोकदल के राज्य उपाध्यक्ष भी रहे थे। दिवंगत नेगी को क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए दबंग राजनीतिज्ञ के तौर पर भी पहचाना जाता था। 2007 में दिवंगत नेगी की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। 4 दिसंबर को पीठ के दर्द की शिकायत पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। बड़े बेटे एडवोकेट राजेंद्र नेगी ने बताया कि सोमवार रात तक पार्थिव देह को पांवटा साहिब लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में ही मंगलवार को अंत्येष्टि होगी।

उधर राजनीतिक हलकों में भी नेगी के निधन पर शोक की लहर है। पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने नेगी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी भारी क्षति हुई है।.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!