Khabron wala
जिला चम्बा के उपमंडल भटियात के तहत आने वाले सिहुंता क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 24.40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सिहुंता में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सिहुंता पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक व्यक्ति पैदल सड़क की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को सामने देख यह व्यक्ति अचानक घबरा गया और संदिग्ध हरकतें करने लगा। व्यक्ति की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसे तुरंत धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान देश राज पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव गुम्मू, तहसील सिहुंता व जिला चम्बा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सिहुंता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।









