पुलिस की छवि स्वच्छ बनाए रखने के लिए तथा जनता में पुलिस की भूमिका को सही रूप से प्रस्तुत करने के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं
भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के लिए बिलासपुर के समस्त पुलिस थाना चौकी व जिला यातायात इकाई को आदेश दिया गए हैं कि पुलिस कर्मचारी थाना चौकी जिला यातायात इकाई कार्यालय से नाका ट्रेफिक चेकिंग के लिए जब भी रवाना होगा तो नाका चेकिंग लगाने से पूर्व जिला कंट्रोल रूम बिलासपुर को इसकी जानकारी देनी होगी
इससे अलावा पुलिस कर्मचारी अपने साथ ड्यूटी पर ₹500 नकद ही ले जा सकेंगे यदि किसी कारणों से वह अपने साथ ₹500 से अधिक कैश लेकर जा रहे हैं तो ड्यूटी से रवाना होने से पूर्व उनको इसकी जानकारी रोजनामचा में दर्ज करानी होगी
गौरतलब है कि बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के कड़ी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं तथा भ्रष्टाचार के विरोध भी उन्होंने एक खास मुहिम शुरू की है इससे हिमाचल के अन्य जिलों में भी पुलिस की छवि को साफ करने के लिए अच्छा संदेश जाएगा अब देखना यह होगा कि इस प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपनाया जाता है या नहीं