नए साल से पहले 779 लैक्चरार व हैडमास्टरों को मिला तोहफा, प्रधानाचार्य पद पर हुए प्रमाेट

Khabron wala

नए साल से पहले शिक्षा विभाग ने लैक्चरार व हैडमास्टरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे लैक्चरार व हैडमास्टर (स्कूल कैडर) के मंगलवार को पदोन्नति आदेश जारी हुए। इन आदेशों के तहत शिक्षा विभाग ने 512 हैडमास्टर और 267 लैक्चरार को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। कुल मिलाकर 779 लैक्चरार व हैडमास्टरों को प्रधानाचार्य बनाया गया है। संभवत: पहली बार हिमाचल प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर प्रधानाचार्य पद पर एक साथ पदोन्नति हुई है।

You may also likePosts

शिक्षा विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की सिफारिशों के अनुसार पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं और अब पदोन्नति प्राप्त करने वाले उक्त अधिकारी 31 मार्च 2026 तक अपने वर्तमान विद्यालयों में ही सेवाएं देंगे और अप्रैल 2026 में इन्हें स्टेशन आबंटित किए जाएंगे। अधिसूचना के तहत मौजूदा शैक्षणिक सत्र पूरा होने तक सभी पदोन्नत प्रधानाचार्य अपने वर्तमान पोस्टिंग प्लेस पर लैक्चरार-हैडमास्टर के रूप में ही कार्य करते रहेंगे। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि बीच सत्र में 779 प्रिंसिपलों का ट्रांसफर शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। शैक्षणिक सत्र खत्म होने तक लैक्चरार-हैडमास्टर के रूप में कार्य करेंगे, लेकिन डिप्टी डायरैक्टर कार्यालय में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने से वह प्रिंसीपल पद के वेतन-भत्तों के हकदार हो जाएंगे।

पदोन्नति प्राप्त कर बने प्रधानाचार्यों को एफआर-22 के तहत वेतन निर्धारण का विकल्प अधिसूचना के अनुसार जारी होने की तिथि से एक महीने के भीतर देना होगा। सभी को डिप्टी डायरैक्टर सैक्रेटरी कार्यालय में ज्वाइनिंग रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से भेजनी होगी। इसके बाद संबंधित डिप्टी डायरैक्टर सभी प्रधानाचार्यों की ज्वाइनिंग रिपोर्ट बनाकर 15 दिन के भीतर डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन को भेजेंगे।

टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने संयुक्त रूप से पदोन्नति आदेश जारी किए जाने का स्वागत किया। संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि सरकार अब 749 टीजीटी से प्रवक्ता सहित जेबीटी, सी एंड वी से टीजीटी की 400 प्रमोशन भी जनवरी, 2026 में पूर्ण करेगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची जारी किए जाने पर स्वागत किया है। संघ के राज्य अध्यक्ष अजय नेगी व महासचिव इंद्र सिंह ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित थी, जिसे सरकार ने पूरा कर शिक्षक वर्ग को नववर्ष का एक सराहनीय तोहफा दिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!