नए साल की पहली सुबह ध*माके से दहला इलाका- पुलिस की नाक के नीचे हुई वारदात- जानें

Khabron wala 

आज जहां पूरे देशभर में अंग्रेजी कलेंडर के नए साल 2026 के स्वागत की धूम है, वहीं हिमाचल प्रदेश में एक पुलिस थाना के पास एक जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। मामला प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में पेश आया। यह घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की बताई जा रही है। धमाके की तेज आवाज से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।

पुलिस थाना भवन को भी पहुंचा नुकसान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमाके के चलते नालागढ़ पुलिस थाना भवन को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पास में स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और मार्केट कमेटी के भवन के शीशे भी टूट गए। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास मौजूद कई इमारतों को भी क्षति पहुंची है।

You may also likePosts

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमाका किन कारणों से हुआ। शुरुआती स्तर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी हुई है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने आसपास के इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही को फिलहाल सीमित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस थाना के नजदीक कई निजी और सरकारी भवन स्थित हैं। पास में बने सैनिक विश्राम गृह को भी इस धमाके से नुकसान पहुंचा है, जहां दीवारों और शीशों को क्षति पहुंची है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

जांच के बाद होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही धमाके के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!