पांवटा साहिब की एक निजी फार्मा में काम करने वाले 37 वर्षीय युवक ने खुद को फांसी लगा ली जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुरेंद्र (37) स्थाई निवासी मेरठ पांवटा साहिब की एक निजी फार्मा कंपनी में काम करते थे बताया जा रहा है कि सोमवार उन्होंने खुद को फांसी लगा ली और दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्र बता रहे हैं कि कोपमेड फार्मा कंपनी प्रबंधन के दबाव के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। वही इस बारे में पुलिस द्वारा युवक का शव अपने कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद उसके परिवार को शव सौंपा जाएगा। एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है यदि लिखित शिकायत मिलती है या पीड़ित के परिवार की तरफ से कोई ध्यान दिया जाता है तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी