जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी परिसर में मिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण मेहतो (31) पुत्र जय सिंह मेहतो निवासी गांव केरागनी, थाना तबेला, तहसील चैनपुर, जिला गुमला झारखंड मिस्त्री का काम करता था, जो अपनी पत्नी व बच्चे संग अन्य मजदूरों के साथ फाउंडरी परिसर में चल रहे भवन निर्माण संबंधी कार्य को लेकर यही पर रह रहा था। पुलिस जांच के मुताबिक श्रवण पिछले 3 दिन से बीमार चल रहा था। जब उसकी पत्नी ने उसे नींद से उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। इसके बाद उसे मैडीकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मैडीकल कॉलेज में श्रवण को मृत घोषित किया गया। मामले की सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी की टीम भी अस्पताल पहुंची। साथ ही मौके का भी जायजा लिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना नाहन के एसएचओ रणजीत राणा ने बताया कि शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पिछले 3 दिनों से बीमार चल रहा था। इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।