कोटला बड़ोग में गौ सदन स्थापित है तथा वहां पर कुछ विद्यार्थी लाइव स्टॉक मैनेजमेंट इंप्रूव एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे हैं जिन्होंने बताया कि वहां पर रह रही गाय हर रोज मर रही हैं और गोसदन की कमेटी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है और वहां पर शिक्षक और कर्मचारी इन गाय की देखरेख सुचारु रुप से नहीं कर रहे हैं कुछ शिक्षक व कर्मचारी इस संस्थान में लड़कियों और लड़कों का शोषण कर रहे हैं इस बारे में राइट एन जी ओ ने उपायुक्त से मामले की तह तक जाने की गुजारिश की तथा दोषियों पर कार्यवाही करने की अपील की। बताया जा रहा है कि गौ सदन में 105 गाय रजिस्टर्ड हैं तथा इनकी संख्या हमेशा इतनी ही रहती है ना तो यह कम होती है और ना ही बढ़ती है और दिन प्रतिदिन वहां पर गाय मर रही हैं तथा गायों के अवशेष आसपास के इलाके में देखने को मिल सकते हैं वही कुछ विद्यार्थीयों ने बताया कि उनका यहां पर शारीरिक तथा आर्थिक शोषण किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि यहां पर शिक्षकों वह कर्मचारियों की कमी है तथा उनसे शारीरिक कार्य करवाया जाता है वह यहां पर पढ़ने के लिए आए हैं ना कि मजदूरी करने के उन्हें बताया गया है कि अगर वह उपरोक्त संस्थान का कहना नहीं मानेंगे तो उन्हें संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा असेसमेंट में कम नंबर दिए जाएंगे गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 तारीख को कोटला बडोग में ही हिमाचल की सबसे बड़ी कांव सेंचुरी खोलने जा रहे हैं अब देखना यह है कि जिस इलाके में कांव सेंचुरी खुल रही है वहां पर एक गोसदन पहले ही चल रहा है जिससे 105 गाए ही नहीं संभल रही है वहां पर कांव सेंचुरी खुलने पर गायों का क्या हाल होगा।