आज एनजीओ एंप्लॉई फेडरेशन पांवटा साहिब साहिब के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम मैनकाइंड पुल के पास किया गया जिसमें फेडरेशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष गुरबचन सिंह सेठी, जनरल सेक्रेटरी तरुण परमार, सहायक अभियन्ता योगेश वर्मा आर ओ सचिन शर्मा, जोगिंदर जी मुख्य सलाहकार, अध्यापक वर्ग से श्री राधे श्याम मुकेश कुमार मैनेजर यूको बैंक, ओल्ड एनजीओ से मोहन शर्मा जी , वार्ड नं 1 से विजय , मनप्रीत, हिमांशु कनिष्ठ अभियंता बीडीओ ऑफिस,सतिंदर, गगन और एमटीएस कर्मचारी अमित, यश राज, योगेश,राहुल, कनिष्ठ अभियंता सुनील चौहान का विशेष सहयोग रहा
डीएफओ पांवटा साहिब के द्वारा एनजीओ फेडरेशन को पूरी सहायता प्रदान की गई जिसके द्वारा आज एक बहुत सफल पधारोपण किया गया लगभग 100 के आसपास पौधे जो हैं वह इस क्षेत्र में मैनकाइंड पुल के पास लगाए गए । पर्यावरण संरक्षण के लिए एनजीओ फेडरेशन पांवटा साहिब के द्वार चरणबद्ध तरीके से यह पांचवा सफल आयोजन था,
इससे पहले शमशेरपुर आईआईटी के पीछे , यमुना नदी के तट के साथ , मैनकाइंड पुल के पास, हिमुडा कॉलोनी आदि में पिछले वर्ष से पौधारोपण कार्य किया गया था अभी तक लगभग 300 से 400 के आस पास पौधे लगाए जा चुके हैं। पर्यवारण को नियंत्रित करने के लिए सब को कोई न कोई ठोस कार्य करना चाहिए