सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने शनिवार को पच्छाद के गावं जामन की सैर में गृहिणी सुविधा योजना के तहत छः पंचायतों की 240 निर्धन महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए । जिनमें ग्राम पंचायत जामन की सेर , बणी बखोली, काटली, सुरला जनोट, टिक्करी कुठार और कथाड़ के निर्धन परिवारों को रसोई गैस प्रदान किए गए ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक सिरमौर जिला में 12 हजार से अधिक निर्धन महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कुनैक्शन वितरित कर दिए गए हैं । उन्होने कहा कि प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना विशेषकर निर्धन परिवारों, जिनके पास खाना पकाने के लिए रसोई गैस नही हैं, के लिए वरदान सिद्ध हो रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित है क्योंकि लकड़ी से निकलने वाले धुआं से महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से निचे रहने वाले सभी पात्र परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए परन्तु प्रदेश में अनेक ऐसे परिवार भी थे जिनके पास खाना पकाने के लिए रसोई गैस नहीं थी जिनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत सभी पात्र परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं ।
उन्होने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा दो हैक्टेयर भूमि की शर्त को हटा दिया गया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को वर्ष में छः हजार की राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी तथा जिला सिरमौर में इस योजना से लगभग 50 हजार किसान लाभान्वित होगें । उन्होने कहा कि गरीबी रेखा से निचे रहने वाले लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना आरंभ की गई है जिसके तहत बीपीएल परिवारों को वर्ष में पांच लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है और इस योजना का लाभ अनेक निर्धन परिवारों को बीमार होने की स्थिति मेें मिल रहा है ।
उन्होने कहा कि जो परिवार आयुष्मान भारत कार्यक्रम में नहीं आते हैं ऐसे सभी परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वार हिमकेयर योजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके तहत भी वर्ष में पांच लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है ।इस अवसर पर हिप्र कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलदेव भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पच्छाद में विकास का नया अध्याय आरंभ हुआ है और पच्छाद के लिए सरकार द्वारा डेढ वर्ष के कार्यकाल में करोड़ो की विभिन्न योजनाऐ ंस्वीकृत की गई है जिसको धरातल पर उतारने के लिए कार्य प्रगति पर है ।इस मौके पर जामन की सैर के उप प्रधान राजेन्द्र सिंह, सरांह पंचायत के प्रधान नरेन्द्र गोसाई, बलदेव कश्यप के अतिरिकत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।